श्री मार्कंडेय महामुनि जी की जयंती के अवसर पर आज गुजरात के श्री प्रद्मशाली समाज संस्था द्वारा अमराईवाडी स्थित समाज के भवन मे कार्यक्रम, बापुनगर के पूर्व विधायक श्री जगरूपसिह राजपूत, पूर्व नगर पार्षद श्री नागेश देवपल्ली सहित बड़ी मात्रा मे देश भर से अहमदाबाद मे बसे ज्ञातीजनो उपस्थित रहे।